अम्बेडकरनगर: जलालपुर नगर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हृदय मणि मिश्रा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध प्रांत के सह मंत्री विवेक जी रहे।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विवेक जी ने कहा कि इस प्रकार की बैठकों का आयोजन नगर से लेकर गांव स्तर तक किया जा रहा है। इसका उद्देश्य हिंदू धर्म की रक्षा करना तथा युवाओं को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि जाति-पाति हिंदुओं को बांटती है, इसलिए इस भेदभाव को मिटाकर भारत की एकता को मजबूत करना आवश्यक है। साथ ही हिंदू धर्म के मानदंडों को आगे बढ़ाने पर भी बल दिया।जिला अध्यक्ष हृदय मणि मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग हिंदू समाज को बांटने के लिए जाति-पाति का भेदभाव उत्पन्न कर हिंदू धर्म और संगठन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे कुचक्रों से सतर्क रहते हुए सभी हिंदू भाइयों को एकजुट होकर भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को मजबूत करना होगा।बैठक में जिला विशेष संपर्क प्रमुख आशीष पांडे, संरक्षक ओम प्रकाश सिंह, जिला मंत्री केशव प्रसाद श्रीवास्तव, विकास मौर्य, सह मंत्री संजय पांडे, अभिषेक गोविंद, बृजेश सिंह, आदित्य मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने युवाओं से इस अभियान से जुड़ने और संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील की।




