WhatsApp Icon

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में स्थित प्रसिद्ध कौमी इंटर कालेज के विशाल मैदान में सम्पन्न हुए फुटबॉल मैच के दौरान फुटबॉल प्रेमियों का जुनून देखने के काबिल रहा।

खिलाड़ियों से परिचय लेते सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर रसद एवं खाद्य विभाग मो.अहमद व उबैदुर्रहमान अंसारी

रविवार को उमड़ी भारी भीड़ के सामने केजीएन क्लब टाण्डा व आज़ाद एफसी के बीच फाइनल मैच का कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के बीच समय बढा बढा कर कुल 70 मिनट का मैच खेला गया लेकिन गोलकीपरों ने शानदार प्रदर्शन कर गोल को नाकाम बना दिया। कड़ा मुकाबला देख दर्शकों ने तालियां बजा कर दोनों टीमों की खूब हौसला अफ़ज़ाई भी किया।


बताते चेलेंकि हाजी हयात मोहम्मद, इंद्रजीत व हकीम अब्दुल जलील मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियन का फाइनल मुकाबला रविवार शाम में कौमी इंटर कालेज के ग्राउंड पर सम्पन्न हुआ जिसमें केजीएन टाण्डा व आज़ाद एफसी टीम के बीच ज़बरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें 70 मिनट के खेल के बाद भी दोनों टीम बराबर पर रही जिसके कारण पेनल्टी शूट के माध्यम से फैसला किया गया। पेनल्टी शूटआउट में आज़ाद एफसी ने 5-4 से बाज़ी मार लिया। उक्त मौके पर रिटायर्ड फूड डिप्टी कमिश्नर सैय्यद मोहम्मद अहमद, उबैदुर्रहमान अंसारी, हाजी मो.कमल जुगनू, सैय्यद अहसान, मोहित आलम अंसारी, शीबू मालिक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। फाइनल मैच का संचालन शानदार अंदाज़ में अरफात कामिल शोबी ने किया। उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन में मुख्य रूप से शमसाद खान व शादाब खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बहरहाल टाण्डा नगर में फुटबॉल प्रेमियों का जुनून बरकरार है। कौमी इंटर कालेज के मैदान पर रविवार को सम्पन्न हुए फाइनल मैच में कड़ा मुकाबला हुआ जिसके बाद पेनल्टी शूट के सहारे आज़ाद एफसी को विजेयता घोषित किया गया।

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

डीएम ने दो बूंद ज़िंदगी की खुराक पिला कर किया सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

error: Content is protected !!