अम्बेडकरनगर: शुक्रवार देर रात्रि लगभग 02 बजे नई तहसील अकबरपुर से अन्नावा की तरफ आ रही खाली डम्पर संख्या UP 45 BT 2006 से चालक अरुण भारती निवासी सीहमई साथ में राहुल यादव निवासी घाघुपुर थाना कोतवाली अकबरपुर आ रहे थे, जैसे ही अन्नावा बाजार पहुंची वाहन अनियंत्रित होकर यादव बिल्डिंग मैटीरियल राजकुमार यादव के दुकान के बाहरी पीलर को तोड़ते हुए अमृतलाल पाल के कटरे में किराये पर रह रहे रमाशंकर की दुकान में रखे दो अदद सिलाई मशीन क्षतिग्रस्त हो गई एवं दिवाल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। उक्त हादसा में कोई जनहानि नहीं हुई है। दोनों पक्ष नुकसान की भरपाई पर संतुष्ट है। दोनों पक्ष एक ही गांव के है और एक दूसरे को जानने वाले है तथा इनके द्वारा कोई तहरीर नहीं दी जा रही है तथा किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करना चाहते है। उक्त आपसी सुलह से संबंध में लिखित रूप से सूचना दिया है।