अम्बेडकरनगर: विवाहिता के साथ बगीचा में दुष्कर्म करने वाले दो अभियुक्तों को जलालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत जलालपुर पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर मुकदमा अपराध संख्या 251/24 जो धारा 70 (1), 351 (2) BNS व 3(2) SC/ST एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण सोनू सोनकर पुत्र मिठाईलाल निवासी शिवम् कालोनी जलालपुर व विपुल यादव पुत्र रामबहादुर निवासी सत्ती वाजिदपुर जलालपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जिला जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हल्की मन्दबुद्धि विवाहिता को तीन लोगों ने बाइक पर बैठा कर एक बगीचा में ले जाकर दुष्कर्म किया था जिस मामले में मुकदमा दर्ज था।
जलालपुर कोतवाली निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक यूटी योगेन्द्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक बिन्द, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार शामिल रहे। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में फरार एक अभियुक्त की तलाश की जा रही है।