अम्बेडकरनगर: मोबाइल के माध्यम से महिला को ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करने वाले को हंसवर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हंसवर थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने एसपी डॉ कौस्तुभ व एडिशनल एसपी विशाल पांडेय के निर्देशन व सीओ टांडा शुभम कुमार के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फरार चल रहे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले मो. साकिब पुत्र इम्तियाज़ को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त मो.साकिब पुत्र इम्तियाज़ निवासी भूलेपुर के खिलाफ हंसवर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 180/24 पर धारा 376, 384 आईपीडी व 67-ए आईटी एक्ट से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी को मियांपुर कैथोली हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
उक्त मामले में एक महिला की अश्लील वीडियो वायरल हुई थी जिसके बाद पीड़िता ने दावा किया था कि उक्त वीडियों के माध्यम से उसे ब्लैक मेल कर दुष्कर्म किया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने जहां एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि लगभग आधा दर्जन लोगों की तलाश जारी है।