अम्बेडकरनगर: चोरों द्वारा चोरी करने के लिए ड्रोन से रेकी करने तथा ग्रामीणों द्वारा ड्रोन चोर की डर से रात्रि में पहरा देने की भ्रामक सूचना को देने वाले को मालीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मालीपुर थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्या ने बताया कि 19 सितंबर को क्षेत्र की देखभाल व पेण्डिंग विवेचना जाँच प्रार्थना पत्र के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जानकारी प्राप्त हुई कि PRV 5331 पर कालर विकास कुमार पुत्र बजरंगी निवासी ग्राम कबूलपुर थाना मालीपुर के द्वारा भ्रामक सूचना दिया गया कि गाँव में चोर बहुत सक्रिय है। ड्रोन का उपयोग भी चोरी में हो रहा है, ड्रोन से लोगो के घर की रेकी हो रही, लोग परेशान है रात मे खुद से पहरा दे रहे है। इस सूचना के सम्बन्ध में आस पास के लोगो से जानकारी की गयी तो उक्त सूचना असत्य/भ्रामक पायी गई।थानाध्यक्ष का दावा है कि कालर विकास कुमार उपरोक्त द्वारा जान बूझकर जनता में भय व्याप्त करने के उद्देश्य से रात्रि में ड्रोन से रैकी कर चोरी करने का भ्रामक खबर फैलाई जा रही है। जिससे आम जनमानस में भय व्याप्त हो रहा है और लोगो का पुलिस में विश्वास की कमी आ रही है जिसके सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 198/25 धारा 212/196(1)(B) बीएनएस बनाम विकास कुमार पुत्र बजरंगी निवासी ग्राम कबूलपुर थाना मालीपुर पंजीकृत कर सम्बन्धित अभियुक्त विकास कुमार को उसके घर से नियमानुसार गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया गया है।चोरों द्वारा ड्रोन से रेकी करने व ग्रामीणों के पहरा देने की भ्रामक सूचना देने वाला गिरफ्तार



