अम्बेडकरनगर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा अकबरपुर व जलालपुर सीओ व थाना प्रभारियों को पत्र लिख कर बताया कि मैट्रिक जियो सॉल्यूशन लिमिटेड द्वारा अमृत 2.0 परियोजना के तहत अकबरपुर व जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र में फ़ील्ड सर्वेक्षण व ड्रोन उड़ान संचालन किया जाना है।
उक्त कार्यो के संचालन के लिए मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशन लिमिटेड ने अधिकारियों व कर्मचारियों को अधिकृत करने व कार्यों को निष्पादन करने के दौरान सहायता व अनुमति मांगी गई है। पुलिस कप्तान ने सीओ व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि जिन स्थानों पर ड्रोन सर्वेक्षण किया जाना है, वहां स्थानीय स्तर पर आम जनता में आवश्यक भ्रम न पैदा हो इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए, जिससे कोई कानून व्यवस्था सम्बंधित समस्या न पैदा हो सके।बहरहाल अमृत 2.0 परियोजना के तहत नगर पालिका अकबरपुर व जलालपुर परिक्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से सर्वेक्षण कराने की तैयारी तेज़ हो गई है और आमजनों से अपेक्षा किया गया है कि ड्रोन को लेकर भ्रम की स्थिति ना पैदा करें।
