WhatsApp Icon

जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक में डीएम एसपी ने बकरीद पर्व के मद्देनजर दिया कई दिशा निर्देश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बकरीद पर्व पर शहर और गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे गश्त – डीएम

सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी विशेष नज़र, भड़काऊ व सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही – एसपी

अम्बेडकरनगर: आगामी 07 जून को मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले तीन दिवसीय बकरीद पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय पीस कमेटी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बकरीद पर्व पर किसी भी स्थिति में बाहर अथवा सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाए। कोई नई परंपरा न शुरू की जाए।

उन्होंने कहा कि कुर्बानी के बाद बचा हुआ अवशेष इधर-उधर न फेंका जाए, बल्कि नगर पालिका और पंचायत द्वारा निर्धारित स्थानों पर सही तरह से निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कुर्बानी स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने तथा ब्लीचिंग, चुना, फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव आदि कराने के निर्देश दिए। कुर्बानी स्थलों पर पर्याप्त पेयजल की समुचित व्यवस्था एवं त्योहार के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सभी से गंगा-जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखें, मिल जुलकर रहें, सकारात्मक भाव से त्योहार को मनाएं, अफवाहों पर ध्यान न दें, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल को एक्टिव मोड में रखा गया है और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बकरीद के दिन शहर और गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से गश्त पर रहेंगे। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि आने वाले त्योहार को शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता ने बताया कि संपूर्ण जनपद को सेक्टर एवं जोनल क्षेत्र में विभाजित कर सभी ईदगाह, मस्जिद आदि प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जनपद एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने गंगा दशहरा के पर्व के अवसर पर जनपद के सभी 23 घाटों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंधन हेतु संबंधित उप जिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकार, डीपीआरओ एवं वीडियो को समस्त घाटों का स्वयं निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा घाटों पर बेहतर साफ सफाई के साथ अन्य समस्त व्यवस्थाएं ससमय दुरुस्त कर ली जाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी का कोई भी वीडियो वायरल ना किया जाए।

इस मौके पर उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया कि त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए कानून व्यवस्था का ध्यान रखें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी को बकरीद की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और जनसहयोग से त्योहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का आह्वान किया। बैठक के दौरान पीस कमेटी के सदस्यगण, मुस्लिम धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिक, जनपद स्तरीय अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

अन्य खबर

एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, नियम पुनरीक्षण समिति के बने सभापति

सरकारी भूमि बचाने के दावों के बीच जलालपुर में बंजर भूमि पर कब्जे का खेल जारी

1500वें जश्ने विलादत पर टांडा में रहेगी धूम, समस्यों को समय से पूर्व हल करने का प्रशासन ने दिया आश्वासन

error: Content is protected !!