WhatsApp Icon

अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ: जिलाधिकारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों यथा- जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मातृ मृत्यु, परिवार कल्याण, दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आदि की समीक्षा की गयी है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री अविनाश द्वारा सभी कर्मचारियों के भुगतान समय से कराने के कड़े निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कैम्प लगाकर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाय। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। बैठक में उपस्थित सभी डॉक्टरों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मरीजो के बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही करने वालो पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी, हॉस्पिटल पर लगातार कार्रवाई जारी रखी जाए। साथ ही परफॉर्मेंस न देने वाले अधिकारियों को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओटी की सुविधा उपलब्ध है उन केंद्रों को नियमित रूप से संचालित किया जाए, जिससे मरीजों को इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके। सभी एमओआईसी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर अपने कार्यालय में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त एमओआईसी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

अन्य खबर

बड़ी तेजी से कम हो रहा है घाघरा नदी का पानी

अचानक टैक्सी स्टैंड की वसूली में बढ़ौतरी होने से आक्रोश – जानिए पूरा मामला

रहस्यमय ढंग से लापता छात्रों का नहीं लगा कोई सुराग – अपहरण का मुकदमा दर्ज

error: Content is protected !!