अम्बेडकरनगर: मोहर्रम माह के दौरान विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है और इस दौरान नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की जिम्मेदारियां भी अधिक बढ़ जाती है।
विगत दिनों जिलाधिकारी ने भी मोहर्रम माह के दौरान विशेष साफ सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया था जिससे संचारी रोग को भी फैलने से रोका जा सके लेकिन इसके विपरीत दरगाह परिक्षेत्र में कई दिनों से घरेलू कूड़ा सड़क के किनारे पड़ा हुआ है जिससे खतरनाक बदबू उठ रही है जो संचारी रोग को भी बढ़ावा दे रही है। उक्त मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए जब नगर पंचायत के नवागत अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार से सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और ना ही बैक काल किया। नगर पंचायत के सफाई नायक पी.पांडेय ने बताया कि कूड़ा डम्प करने का स्थान ना होने के कारण कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां कूड़ा गिराया जा रहा था अब उन लोगों द्वारा मना कर दिया गया है जिस सम्बन्ध में ईओ को मौखिक व लिखित सूचना दी जा चुकी है।बताते चलेंकि गत वर्षों में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा द्वारा भूमि का क्रय किया गया था लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां के ग्राम प्रधान द्वारा उच्च न्यायलय से स्टे लिया जा चुका है।रूहानी इलाज़ के लिए देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को कूड़ों का ढेर पार कर मुख्य आस्ताना पर जाना पड़ रहा है। कूड़ों से उठने वाली खतरनाक दुर्गन्ध से जायरीनों सहित स्थानीय लोगों का जीना भी मुहाल हुआ है।
बहरहाल नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा परिक्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन दरगाह किछौछा में श्रद्धालुओं का आवागमन काफी अधिक है और इस दौरान कई दिनों से कूड़ा ना उठाये जाने से संचारी रोग महामारी के रूप में फैलने की आशंका काफी अधिक हो गई है। देश के कोने कोने से आने वाले जायरीनों में जहां जनपद की क्षवि धूमिल हो रही है वहीं स्थानीय दुकानदारों व नागरिकों का जीवन नारकीय बन चुका है।