WhatsApp Icon

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: दहियावर में अंजुमन अब्बासिया रजिस्टर्ड के तत्वाधान में 17 शाबान में जश्ने काएम व बाबुलहवाएज का आयोजन हुआ कदीम चौक पर हुआ।

तिलावत कुरान पाक से मौलाना ज़ुहैर अब्बास ने किया जिसमें निजामत मीसम रामपुरी ,जाहिद दहियावरी,
और मशहूर व मारूफ शायर जिसमें मुबारक नौगांवी, ज़ुहैर अकबरपुरी, हसन,जाफर, कमाल वारसी, शबीह गोपालपुरी, नसर नसीराबादी, दबीर दहियावरी, अनीस दहियावरी, दिलशाद हुसैन दहियावरी,
मौलाना, कमर आब्दी, मौलाना ज़ुहैर अब्बास, मौलाना आमिर ने मौला की आमद पर नजराने अकीदत पेश किया मुल्क में अमन चैन व शांति की की दुआ करते हुए जश्न का समापन हुआ।

अन्य खबर

महामूर्ख सम्मेलन में नज़र आई हिंदुस्तान की वास्तविक तश्वीर, अराजकों के मुंह पर करारा तमंचा, गुदगुदी का विमोचन

अनियंत्रित पुलिस लिखे वाहन से मासूम जायरीन की दर्दनाक मौत, दरोगा की बताई जा रही है गाड़ी, चालक नशे में था चूर

अम्बेडकरनगर ने पेश की आपसी सौहार्द की अनोखी मिसाल, होली जुलूस व जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न, प्रशासन सहित आमजन ने भी ली राहत की सांस

error: Content is protected !!