अम्बेडकरनगर साइबर क्राइम थाना द्वारा चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान व साइबर अपराधों में की जा रही त्वरित कार्यवाही के क्रम में शिकायतकर्ता जयप्रकाश वर्मा पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम सेमरी थाना महरुआ ,जो पेशे से कपड़े के व्यवसायी हैं , के द्वारा साइबर क्राइम थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 44/25 दर्ज कराई गया, जिसमें वादी द्वारा अपने साथ बिना जानकारी के खाते से सात लाख अठासी हजार नौ सौ आठनबे रुपये के साइबर ठगी के बारे मे अवगत कराया गया।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते से डेबिट धनराशि को बेनेफिशियरी के खाते मे होल्ड कर विधिक कार्यवाही करते हुये उक्त शिकायतकर्ता की फ्राड की कुल 7,88,998 (सात लाख अठासी हजार नौ सौ आठनबे )रुपये की धनराशि वादी के खाते में वापस करायी गयी।
“किसी अनजान व्यक्ति से खाते की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें”
खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें व cybercrime.gov.in शिकायत पंजीकृत करते हुए शिकायत संख्या के साथ अपने नजदीकी थाने में संपर्क करें।




