WhatsApp Icon

अम्बेडकरनगर साइबर क्राइम पुलिस की सतर्कता से ठगी का शिकार हुए कपड़ा व्यापारी वापस मिली मोटी रक़म

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर साइबर क्राइम थाना द्वारा चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान व साइबर अपराधों में की जा रही त्वरित कार्यवाही के क्रम में शिकायतकर्ता जयप्रकाश वर्मा पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम सेमरी थाना महरुआ ,जो पेशे से कपड़े के व्यवसायी हैं , के द्वारा साइबर क्राइम थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 44/25 दर्ज कराई गया, जिसमें वादी द्वारा अपने साथ बिना जानकारी के खाते से सात लाख अठासी हजार नौ सौ आठनबे रुपये के साइबर ठगी के बारे मे अवगत कराया गया।


उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते से डेबिट धनराशि को बेनेफिशियरी के खाते मे होल्ड कर विधिक कार्यवाही करते हुये उक्त शिकायतकर्ता की फ्राड की कुल 7,88,998 (सात लाख अठासी हजार नौ सौ आठनबे )रुपये की धनराशि वादी के खाते में वापस करायी गयी।

“किसी अनजान व्यक्ति से खाते की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें”

खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें व cybercrime.gov.in शिकायत पंजीकृत करते हुए शिकायत संख्या के साथ अपने नजदीकी थाने में संपर्क करें।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.