WhatsApp Icon

छठ पूजा: गाजे बाजे के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, सुबह महापर्व का होगा समापन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

छठ पूजा: गाजे बाजे के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, सुबह महापर्व का होगा समापन

अम्बेडकरनगर: गुरुवार की शाम में जनपद के विभिन्न घाटों पर छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाएं अपने परिजनों के साथ पहुंच कर डूबते सूरज को अर्घ्य दिया, शुक्रवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा महापर्व का समापन होगा। गाजे बाजे के साथ पहुंची महिलाओं ने मनोकामनाएं मांगी।

एनटीपीसी घाट पर डीएम व एसपी अम्बेडकर नगर

चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व के तीसरे दिन प्रमुख घाटों पर भारी भीड़ नज़र आई। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त नज़र आया। जिलाधिकार अविनाश सिंह, पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानन्द गुप्ता, एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय, एसडीएम टांडा डॉ शशि शेखर, सीओ टांडा शुभम कुमार द्वारा एनटीपीसी घाट का औचक निरीक्षण किया गया।

टांडा नगर के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी घाट पर व्रती महिलओं का हुजूम नज़र आया जहां टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी स्वयं महिला पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओ का निरीक्षण करते दिखाई दिए।

टांडा हनुमानगढ़ी पर दलबल के साथ टांडा कोतवाल

टांडा नगर पालिका प्रशासन की तरफ से समुचित साफ सफाई व चूने का छिड़काव, वैकल्पिक शौचालय व पानी टैंकर की व्यवस्था की गई थी। अधिशाषी अधिकारी की गैर मौजूदगी में भी आरआई राकेश कुमार गौरव को नगर पालिका की व्यवस्था प्रदान करते देखा गया।

जनपद के प्रमुख घाटों पर व्रती महिलाओं द्वारा डूबते सूरज को विधि विधान के अनुसार अर्घ्य देकर छठी माता को प्रसन्न करने का प्रयास किया गया। छठ पूजा महापर्व के चौथे व अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूरज को पुनः अर्घ्य दिया जाएगा।

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!