अम्बेडकरनगर: सोमवार की सुबह लगभग आधा घण्टा की बारिश ने टांडा सीएचसी को तालाब के बीच मे खड़ा कर दिया है। संचारी रोग नियंत्रण का दावा कर रहे स्वास्थ्य विभाग का अस्पताल ही संचारी रोग को खुला निमंत्रण देता नज़र आ रहा है।
टांडा सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के सामने जलभराव होने से मरीजों को ही नहीं बल्कि चिकित्सकों व स्टॉफ को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को हुई बारिश के बाद सीएचसी के मुख्य दरवाजा के सामने तालाब जैसा मंज़र नज़र आया। उक्त जलभराव में ईंट रख कर उसके सहारे आते जाते दिखाई देते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरूकता फैलाते हुए जलभराव जो संचारी रोग का कारण बताती है लेकिन टांडा सरकारी अस्पताल के सामने ही जलभराव होने से संचारी रोग को बढ़ावा मिल रहा है। टांडा सीएचसी में आने वाले मरीजों के सामने अस्पताल के अंदर पहुंचना एवं बाहर निकलना काफी मुश्किल हो रहा है जिससे आक्रोश व्याप्त है।