WhatsApp Icon

बसपा जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी में किया बदलाव, पवन मौर्य व दबीर एडवोकेट को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने रविवार देर शाम में जिला कमेटी की एक नई सूची जारी करते हुए आंशिक बदलाव कर दिया है। नई कमेटी में बसपा नेता पवन कुमार मौर्य व दबीर अहमद एडवोकेट को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशो के अनुपालन के क्रम में जिला इकाई का गठन किया गया है जिसकी सहमति बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल और पूर्व सांसद लोकसभा / राज्यसभा मुख्य मंडल प्रभारी अयोध्या, प्रयागराज मंडल प्रभारी घनश्याम चन्द्र खरवार, अयोध्या मंडल के मुख्य प्रभारी दिलीप कुमार विमल, मुख्य मंडल प्रभारी महेन्द्र प्रताप आनन्द की सहमति से पदाधिकारी बनाये गये हैं। श्री सुनील ने बताया कि डॉक्टर दयाराम राजभर व अरविंद गौतम पूर्व की तरह जिला कमेटी के प्रभारी बने रहेंगे जबकि पवन कुमार मौर्य को जिला उपाध्यक्ष व दबीर अहमद एडवोकेट को जिला कोषाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला कमेटी में पूर्व की तरह रोहित प्रजापति महासचिव, विजय कुमार एडवोकेट जिला सचिव, तिलकधारी गौतम व अच्छेलाल बाबू जिला कार्यकरणी सदस्य, कांशीराम जिला वीवीएफ संयोजक व आशीष अम्बेडकर जिला वामसेफ की जिम्मेदारी निभाएंगे।
बहरहाल बसपा के नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य व जिला कोषाध्यक्ष दबीर अहमद एडवोकेट को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।

बसपा की नई जिला कमेटी की सूची

अन्य खबर

टाण्डा में होलिका दहन व जुलूस को लेकर होली जुलूस कमेटी ने की महत्वपूर्ण बैठक, जानिए क्या हुआ निर्णय

पदौन्नति होकर हेड कांस्टेबल बने जवानों को कोतवाल ने बैज लगाकर किया उत्साहवर्धन

सपना दिखा कर सऊदी भेजने वाले के खिलाफ की शिकायत तो मनबढ़ ने दी धमकी, दहशत में पीड़ित परिवार

error: Content is protected !!