अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को बसखारी में दर्ज मुकदमा संख्या 277/24 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रामकेश पुत्र रामदेव निवासी ग्राम वासुदेव नगर किछौछा थाना बसखारी, अनीस कुमार पुत्र स्व. जगमोहन निवासी ग्राम जैनापुर थाना जलालपुर हालपता ग्राम वासुदेव नगर किछौछा थाना बसखारी, फकरे आलम पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम दरगाह रसूलपुर थाना बसखारी व मोहम्मद आलम पुत्र मो. मुस्लिम निवासी ग्राम चुंगी दरगाह किछौछा थाना बसखारी को गोलपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेज दिया गया है।उक्त लोगों के खिलाफ गैंग चार्ट नोडल अधिकारी एडिशनल एसआई पश्चिमी ने जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन कराते हुए बसखारी पुलिस को मुकदमा दर्ज कने का निर्देश दिया था जिस सम्बन्ध में बसखारी थानाध्यक्ष सन्त कुमार सिंह की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ।
उक्त गैंगस्टर आरोपियों को गिरफ्तार करने में बसखारी थानाध्यक्ष सन्त कुमार सिंह, एसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल अर्जेश श्रीवास्तव, कांस्टेबल कुवरपाल सिंह, मनीष यादव, ललित कुमार सरोज, हेड कांस्टेबल गुफरान खान, कांस्टेबल दीपक यादव, नरेन्द्र कुमार, प्रवीण राजभर व चालक विनोद यादव शामिल रहे।