WhatsApp Icon

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, कई बोलोरो बरामद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर : इब्राहिमपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा चार अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।

नवागत पुलिस कप्तान केशव कुमार व एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय के निर्देश एवं सीओ टाण्डा शुभम कुमार के नेतृत्व में चार अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की महिन्द्रा बोलोरो रंग सफेद चेचिंस नंबर MA1XA2GHKD5L73074 व इंजन नंबर GHD4K69278 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट UP63AA1398 लगा हुआ है, दूसरी बोलोरो पिकअप रंग सफेद चेचिस नंबर MA1ZN2GHKG1M86495 व इंजन नंबर GHG1L57695 जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है, तीसरी महिन्द्रा बोलोरो खुली हुई (सभी पार्ट-पुर्जे अलग-अलग) रंग सफेद चेचिस नं० MA1XA2GFK 85L86387 व इंजन नंबर GF84L73846 जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है, तथा महिन्द्रा बोलोरों रंग सफेद चेचिस नम्बरबMA1XB2GHKF3C24959 व इंजन नंबर GHF4C59962 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट UP 62 AZ 8104 लगा हुआ बरामद किया गया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्य़वाही न्यायालय रवाना किया गया जहां से सभी कप जिला जिला भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शहनवाज उर्फ सेराज पुत्र स्व. जुलफकार अहमद निवासी ग्राम अमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ, नौशाद महाजन पुत्र सुवेदार निवासी ग्राम खालिसपुर मुबारकपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर, आमिर कुरैशी पुत्र इ‌ब्राहिम निवासी ग्राम खालिसपुर मुबारकपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर व मो. खलील पुत्र मो. हबीब निवासी मोहल्ला महारानी पश्चिम कस्बा चांदा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर शामिल है। इब्राहिमपुर पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से सभी आरोपियों को ऐनवा बाजार के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। उक्त मामले का पर्दाफाश करने में एसआई राजेन्द्र कुमार यादव थाना इब्राहिमपुर, एसआई जैद अहमद थाना इब्राहिमपुर, एसआई सुधीर सिंह थाना इब्राहिमपुर, रितेश चौरसिया थाना इब्राहिमपुर, कांस्टेबल कमलेश यादव, धीरज सिंह-2, राजेश पाल, इन्द्रपाल सिंह, नरेन्द्र कनौजिया सहित स्वाट/सर्विलान्स टीम के एसआई अभिषेक त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम, एसआई प्रभाकान्त त्रिपाठी प्रभारी सर्विलान्स टीम एवं स्वाट व सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल विकास ओझा, हेड कांस्टेबल पुनीत गुप्ता, हेड कांस्टेबल अमरेश सिंह, कांस्टेबल दिव्यान्श यादव, हेड कांस्टेबल उमेश यादव, कांस्टेबल विपिन राठौर, कांस्टेबल सौरभ पाण्डेय, कांस्टेबल शिवम शर्मा शामिल रहे।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!