अम्बेडकरनगर: मकोइया विद्युत उपकेंद्र से ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे आउटसोर्सिंग मीटर रीडर आकाश पुत्र अच्छेलाल की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थानाक्षेत्र में बसखारी-टाण्डा ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर सोमवार की शाम 07 बजे के बाद दर्दनाक हादसा पेश आया। संदहा निवासी 25 वर्षीय आकाश मकोइया बिजली उपकेंद्र से ड्यूटी कर वापस लौट रहा था कि अज्ञात बाइक ने टक्कर मार कर गिरा दिया। नफैंनमे घायल आकाश को बसखारी सीएचसी पर ले जाया गया जहाँ इलाज़ के दौरान आकाश की मौत हो गई। आकश बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग पर मीटर रीडिंग का काम करता था और प्रतिदिन की तरह ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था कि बड़ा हादसा हो गया।