WhatsApp Icon

ड्यूटी से वापस लौट रहे मीटर रीडर की सड़क दुर्घटना में मौत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: मकोइया विद्युत उपकेंद्र से ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे आउटसोर्सिंग मीटर रीडर आकाश पुत्र अच्छेलाल की मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थानाक्षेत्र में बसखारी-टाण्डा ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर सोमवार की शाम 07 बजे के बाद दर्दनाक हादसा पेश आया। संदहा निवासी 25 वर्षीय आकाश मकोइया बिजली उपकेंद्र से ड्यूटी कर वापस लौट रहा था कि अज्ञात बाइक ने टक्कर मार कर गिरा दिया। नफैंनमे घायल आकाश को बसखारी सीएचसी पर ले जाया गया जहाँ इलाज़ के दौरान आकाश की मौत हो गई। आकश बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग पर मीटर रीडिंग का काम करता था और प्रतिदिन की तरह ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था कि बड़ा हादसा हो गया।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!