जलभराव व कीचड़ से संक्रामक बीमारियों को मिल रही है संजीवनी
नगर पालिका की उदासीनता व टेंडर प्रक्रिया में विलंब करने से आक्रोश
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) गत दिनों हल्की बरसात होने से जहां कीचड़ व भीषण गंदगी फैल जाती है उस बस्ती में तेज़ बरसात के बाद होने वाली मुश्किलों का सामना आसानी से किया जा सकता है। भीषण गर्मी से परेशान लोग जहां बारिश होने की प्रार्थना कर रहे हैं वहीं टाण्डा नगर पालिका के मुबारकपुर हरिजन बस्ती व अंसारगंज के लोग बरसात के नाम से ही डरने लगे हैं।
टाण्डा नगर पालिका परिषद के मुबारकपुर के वार्ड संख्या 06 में स्थित हरिजन बस्ती के लोग बरसात के दौरान नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं।
राजस्व विभाग की खतौनी में दर्ज दो तालाबों को पाटने से जलभराव की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। उक्त दोनों तालाबों को पाट कर समाप्त करने के कारण पानी का बहाव बन्द हो गया जिसके कारण जलभराव और कीचड़ की समस्या पैदा हो गई जो गंभीर संक्रामक बीमारियों को भी बढाने में मददगार साबित हो रहा है।
स्थानीय सभासद व संभ्रांत नागरिकों द्वारा कई बार नगर पालिका परिषद से गोहार लगाई गई लेकिन उनकी आवाज़ सिस्टम के नक्कार खानों में दब कर रह गई।
मुबारकपुर वार्ड संख्या 06 के सभासद मो.नसीम द्वारा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन पुनः देते हुए हरिजन बस्ती व अंसार गंज में होने वाकई जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की गोहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त स्थानों के लिए गत दिनों निविदा आमंत्रित किया गया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी नगर पालिका द्वारा टेंडर खोलने के सम्बंध ने कोई सूचना जारी नहीं किया गया है। नगर पालिका टेंडर प्रक्रिया में हो रही देरी का खामियाजा मुबारकपुर अंसारगंज व हरिजन बस्ती के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दो तीन दिन पूर्व रात्रि में हुई बरसात के कारण हरिजन बस्ती में काफी पानी भर गया है जो कहीं से निकल नहीं पा रहा है। मौके पर जलभराव बताया जा रहा है।
बहरहाल टाण्डा नगर पालिका के वार्ड संख्या 06 हरिजन बस्ती व अंसारगंज में दो तालाबों के पड़ जाने के कारण हल्की बरसात में ही जलभराव की गम्भीर समस्या पैदा हो गई है जबकि अभी बरसात शुरू भी नहीं हुई है। आने वाली बरसात के दौरान पैदा होने वाली समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।