अम्बेडकरनगर: बरसात होने के कारण जहां भीषण गर्मी से आमजनो को राहत मिली है और किसानों का चेहरा खिल उठा है, वहीं गरीब परिवार के लिए बरसात मुसीबत भी बन गई है। सोमवार की सुबह बरसात के कारण पुराना मकान भरभरा कर गिर पड़ा जिसमें महिला व उसका बच्चा बाल-बाल बच गए। पीड़िता ने जिलाधिकारी से मदद की गोहार लगाई है।
मामला विकास खंड टाण्डा के सूरापुर बाजार का है जहां वर्षों पूर्व बना पक्का मकान बरसात के कारण भरभरा कर गिर गया। सूरापुर प्राइमरी स्कूल के सामने अलीगंज थानाक्षेत्र निवासी प्रमिल पत्नी बीरबल ने बताया कि वो अपने पुत्र के साथ मकान में सो रही थी कि सोमवार की सुबह लगभग 07 बजे अचानक मकान के गिरने का आभास हुआ तो आननफानन में पुत्र को लेकर बाहर निकल आई और देखते ही देखते उसका घर गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया जिसमे उसकी गृहस्थी भी बर्बाद हो गई। गरीब पीड़िता प्रमिला ने जिलाधिकारी से मदद की गोहार लगाई है।