अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर पालिका वासियों को उत्पाती बंदरों से छुटकारा दिलाने का काम शुरू हो चुका है। मथुरा से आई टीम ने वन विभाग व नगर पालिका के सहयोग 100 से अधिक बंदरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है।
बताते चलेंकि टाण्डा नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों व बंदरों का काफी आतंक मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने टाण्डा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ से कुत्तों व बंदरों के आतंक से निज़ात दिलाने की मांग किया था। चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ व प्रभारी ईओ डॉ शशि शेखर के प्रयास से गत दिनों अयोध्या नगर निगम से आवारा कुत्तों को पकड़ने वाली टीम आई थी और अब मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाली टीम आ गई है। मंगलवार को चौक घंटाघर व पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में पिंजरा लगा कर 100 से अधिक बंदरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया। उक्त बंदरों को वन विभाग व नगर पालिका के सहयोग से बंदरों को मनकापुर गोण्डा में स्थित टिकरी जंगल में छोड़ने के लिए भेज दिया गया है। श्रीमती शाबान नाज़ ने बताया कि आतंकी बंदरों को पकड़ने का काम जारी रहेगा। उक्त मौके पर जलकल अवर अभियंता आशीष चौहान, सफाई नायक मो.अहमद, सुहैल, मो.हुसैन आदि मौजूद रहे।



