कई सेंटरों को जारी किया कारण बताओ नोटिस – दो दिन का दिया समय
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर- मान्यता प्राप्त पत्रकार) जिलाधिकारी अविनाश सिंह के सख्त तेवर को भांपते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को वृहद स्तर पर अपजीकृत क्लीनिक हास्पिटल, पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के औचक निरीक्षण का अभियान चलते हुए 19 अपंजीकृत अस्पतालों/पैथ लैब आदि को सील कर मुक़दमा दर्ज कराया गया जिससे हड़कम्प मच गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजकुमार द्वारा तहसील स्तरीय चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर जांच/निरीक्षण की कार्यवाही की गई।
तहसील टाण्डा के अन्तर्गत ब्लाक टाण्डा में उपजिलाधिकारी टाण्डा, डा० रामानन्द सिदार्थ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० दिनेश कुमार वर्मा, अधीक्षक सीएचसी टाण्डा तथा ब्लाक बसखारी में डा० के०सी० यादव अधीक्षक एवं थानाध्यक्ष बसखारी द्वारा चार चिकित्सालयों का निरीक्षण किया गया । जांच के दौरान वैधता के पर्याप्त साक्ष्य न पाये जाने पर चार चिकित्सालयों/क्लीनिक/पैथालाजी को सील किया गया है।
तहसील अकबरपुर के ब्लाक अकबरपुर में अकबरपुर में उपजिलाधिकारी अकबरपुर, डा० संजय कुमार वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० नूर अहमद, अधीक्षक, एवं संजय कुमार एच०ई०ओ० सीएचसी अकबरपुर द्वारा भी चार चिकित्सालयों/क्लीनिक/पैथालाजी सेन्टरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वैधता के पर्याप्त साक्ष्य न पाये जाने पर चारों चिकित्सालयों/क्लीनिक को सील किया गया है।
तहसील आलापुर के ब्लाक रामनगर में उपजिलाधिकारी आलापुर, डा० आशुतोष सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी आलापुर, तहसीलदार आलापुर एवं अधीक्षक सामु० स्वास्थ्य केंद्र रामनगर डा० आशीष राय द्वारा तीन चिकित्सालयों/ क्लीनिक/पैथालाजी सेन्टरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वैधता के पर्याप्त साक्ष्य न पाये जाने पर तीनों चिकित्सालयों/क्लीनिक/पैथालाजी को सील किया गया है।
तहसील आलापुर के अन्तर्गत ब्लाक जहाँगीरगंज में उपजिलाधिकारी आलापुर, अधीक्षक डा० उदयचन्द यादव, डा० आशुतोष सिंह की संयुक्त टीम द्वारा पांच सेन्टरो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वैधता के पर्याप्त साक्ष्य न पाये जाने पर पाँचों चिकित्सालयों/क्लीनिक / पैथालाजी को सील किया गया है।
तहसील भीटी अन्तर्गत उपजिलाधिकारी भीटी, डा० मनोज कुमार सिंह, अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, कृष्ण कुमार कन्नौजिया सीएचसी भीटी द्वारा निरीक्षण के दौरान पर्याप्त अभिलेख न उपलब्ध कराये जाने पर दो सेन्टरो को नोटिस दिया गया।
तहसील जलालपुर में उपजिलाधिकारी जलालपुर, डा० मारकण्डेय प्रसाद वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, डा० जय प्रकाश अधीक्षक, सीएचसी जलालपुर तथा क्षेत्राधिकारी जलालपुर की संयुक्त टीम द्वारा चिकित्सालयों/ क्लीनिक / पैथालाजी सेन्टरों का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालयों/क्लीनिक / पैथालाजी द्वारा प्राप्त अभिलेख न उपलब्ध कराये जाने के कारण दो केन्द्रों को सील करते हुए दो अन्य सेन्टरो पर भी कार्यवाही की गयी।
तहसील जलालपुर के अन्तर्गत ब्लाक मियाँव में उपजिलाधिकारी जलालपुर, अधीक्षक डा० उमेश कुमार चौहान, एवं बी०पी०एम० द्वारा प्रेसनोट लिखे जाने तक कार्यवाही जारी रही। ब्लाक कटेहरी के अन्तर्गत कटेहरी में उपजिलाधिकारी भीटी, डा० गौतम मिश्रा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, अधीक्षक डा० अंकुश वर्मा, एच०ई०ओ० भूपेश कुमार वर्मा सीएचसी कटेहरी द्वारा चिकित्सालयों/क्लीनिक / पैथालाजी द्वारा पर्याप्त अभिलेख न उपलब्ध कराये जाने के एक सेन्टर को सील करते हुए चार अन्य के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया।
जनपद में कुल मिला कर 19 चिकित्सालयों/क्लीनिक/पैथालाजी को सील करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया जबकि 08 को दो कार्य दिवस का समय देते हुए अन्तिम चेतावनी जारी कर दी गयी है।
सीएमओ श्री राजकुमार ने जनता से एवं समस्त जनपद वासियों से अपील किया कि किसी भी अप्रशिक्षित या झोलाछाप डाक्टर से ईलाज न कराये, यदि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्या है तो निकटतम प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेजों में ही उपचार कराये। भविष्य में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी। डिग्रीधारक चिकित्सक जिन्होने अब तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है वे शीघ्रातिशीघ्र अपने प्रतिष्ठान का पंजीकरण अवश्य करा लें।