WhatsApp Icon

अर्बन हेल्थ सेंटर का दो सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की हुई गहन पड़ताल

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) नगर के दलाल टोला में संचालित अर्बन हेल्थ सेंटर का रविवार दोपहर दो सदस्यीय जांच टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं व व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की गई।

जांच टीम में शामिल चिकित्सक डॉ. सुशील एवं डॉ. अवनीश कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक कर सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता व उसकी कार्यशील स्थिति, दवाओं का स्टॉक, मरीजों के लिए पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की बारीकी से जांच की गई। साथ ही केंद्र पर तैनात कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के उपरांत डॉ. सुशील ने बताया कि जांच के दौरान प्राप्त बिंदुओं के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे तथा जहां जरूरत होगी, वहां सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, जिसके लिए समय-समय पर ऐसे निरीक्षण किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान टीम ने आवश्यक सुधार बिंदुओं को भी चिन्हित किया, ताकि नगर क्षेत्र के नागरिकों को सुचारू और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.