अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) नगर के दलाल टोला में संचालित अर्बन हेल्थ सेंटर का रविवार दोपहर दो सदस्यीय जांच टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं व व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की गई।
जांच टीम में शामिल चिकित्सक डॉ. सुशील एवं डॉ. अवनीश कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक कर सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता व उसकी कार्यशील स्थिति, दवाओं का स्टॉक, मरीजों के लिए पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की बारीकी से जांच की गई। साथ ही केंद्र पर तैनात कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के उपरांत डॉ. सुशील ने बताया कि जांच के दौरान प्राप्त बिंदुओं के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे तथा जहां जरूरत होगी, वहां सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, जिसके लिए समय-समय पर ऐसे निरीक्षण किए जा रहे हैं।निरीक्षण के दौरान टीम ने आवश्यक सुधार बिंदुओं को भी चिन्हित किया, ताकि नगर क्षेत्र के नागरिकों को सुचारू और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।




