अम्बेडकरनगर: जलालपुर से बसखारी के लिए ऑटो रिक्शा पर बैठ कर निकले पुन्थर टांडा निवासी मो.रिजवान को जलालपुर पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के सहारे मात्र चन्द घंटा में ही किछौछा से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की पूंछतांछ में रिजवान ने जो खुलासा किया वो हैरान कर देने वाला था।
रिजवान पुत्र रफीउल्लाह निवासी पुन्थर ने जलालपुर पुलिस को बताया कि उसने स्वयं के अपहरण की साज़िश रची थी।
जलालपुर कोतवाली निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने 25 वर्षीय मो.रिजवान के अपहरण की सूचना पर तत्काल मोबाइल सर्विलांस लगाते हुए अंतिम लोकेशन प्राप्त किया और फिर सर्विलांस सेल व मुखबिरों के सहारे हमराही सिपाहियों के साथ किछौछा पहुंच कर रिजवान को सकुशल बरामद कर लिया। जलालपुर कोतवाली पुलिस ने रिजवान को उसके परिजनों के हवाले कर दिया तथा रिजवान ने दोबारा पुनरावृत्ति न करने का वादा किया। अपहरण की साजिश रचने के पीछे का कारण पूंछने पर मो.रिजवान ने कहा बस यूं ही भाई को फोन कर दिया था।
बताते चलेंकि टांडा कोतवाली क्षेत्र के पुन्थर गाँव निवासी मो.रिजवान अपने ननिहाल नगपुर जलालपुर गया हुआ था और शनिवार की सुबह 09 बजे जलालपुर के जमालपुर चौराहा बसखारी मार्ग से ऑटो रिक्शा पर बैठ कर घर के लिए निकला था और कुछ देर बाद अपने भाई को फोन कर बताया था कि कुछ लोग उसे पकड़ कर मार रहे है और उसके बाद से मोबाइल बन्द हो गया था। उक्त फ़र्ज़ी घटना से सिर्फ परिवार व रिश्तेदार ही नहीं बल्कि प्रशासन व समाजसेवी भी चिंतित हो गए लेकिन जलालपुर कोतवाली पुलिस की तत्परता के कारण मात्र चन्द घंटा में ही पुलिस ने रिजवान को बरामद कर स्वयं के अपहरण करने का पर्दाफाश किया। उक्त घटना शनिवार पूरे दिन सोशल मीडिया व विभिन्न क्षेत्रो में चर्चा का विषय बनी रही।