अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने जिलाध्यक्ष अमित वर्मा पर पार्टी के प्रति उदासीनता व निष्क्रियता के कारण तत्काल प्रभाव से उन्हें पदमुक्त कर दिया। पदमुक्त की चर्चा के बाद अमित वर्मा ने भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।
अमित वर्मा पर जहां पार्टी के प्रति उदासीनता व निष्क्रियता का आरोप है वहीं अमित वर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राहुल गांधी से मुलाकात ना कर पाने से नाराज़ होकर पार्टी से किनारा किया है।
चर्चा है कि अमित वर्मा कटेहरी विधान सभा के उपचुनाव में पुनः किस्मत आजमाने का प्रयास करेंगे।
बताते चलेंकि 2012 विधान सभा चुनाव में अमित वर्मा कांग्रेस के सिम्बल पर कटेहरी से चुनाव लड़ कर लगभग 13 हज़ार मत प्राप्त किया था। अमित वर्मा के चुनाव लड़ने के कारण लालजी वर्मा का चुनाव लड़खड़ा गया था और लगभग 07 हज़ार मतों से जीत कर शंखलाल मांझी विधायक व मंत्री बने थे।
चर्चा है कि अमित वर्मा के कांग्रेस पार्टी से किनारा करने के पीछे उनका पुनः कटेहरी से चुनाव लड़ना बताया जा रहा है। अमित वर्मा बहुजन समाज पार्टी से किस्मत आज़मा सकते है।
बहरहाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि उन्होंने पार्टी के प्रति उदासीनता व निष्क्रियता के कारण अमित वर्मा को जिलाध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया है जबकि अमित वर्मा का दावा है कि राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी इसलिए पार्टी से किनारा कर रहे हैं। जो भी हो लेकिन अमित वर्मा अब कांग्रेस का हिस्सा नहीं रहे और अब समय बताएगा कि अमित वर्मा उपचुनाव में क्या गुल खिलाते हैं।