बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने रेलवे स्टेशन अकबरपुर का किया निरीक्षण
अम्बेडकरनगर: गुरुवार को बाल कल्याण समिति के अध्यान राम नायक वर्मा एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी कमलेश सिंह ने बाल तस्करी व बाल श्रम को रोकने के उद्देश्य से अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का गहन निरीक्षण किया। यात्रा के लिए मौजूद बच्चों एवं उनके साथ मौजूद लोगों से पूछताछ भी किया तथा स्टेशन के दुकानों का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कोई संदिग्ध बच्चा बाल श्रमिक नहीं पाया गया समिति अध्यक्ष ने बताय कि जीआरपी थानाध्यक्ष समर सिंह जीआरपी की पुलिस तथा आरपीएफ द्वारा उचित सतर्कता बच्चों के संरक्षण में तत्परता पूर्वक कार्य किया जा रहा है। अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर चलाए गए अभियान में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राम नायक वर्मा श्रम प्रवर्तन अधिकारी कमलेश सिंह जीआरपी थाना अध्यक्ष समर सिंह मय फोर्स तथा आरपीएफ सिपाही वह अन्य कर्मचारी शामिल रहे और लोगों की बाल श्रम व बाल तस्करी रोकने हेतु आग्रह किया गया। उक्त मौके पर समाजसेवी बरकत अली ने भरपूर सहयोग किया।