अम्बेडकरनगर: एआईएमआईएम प्रदेश सचिव मुराद अली व जिलाध्यक्ष गुलाम दस्तगीर अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचा एक प्रतिनिधि मंडल ने चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए शौकत अली की जानमाल की सुरक्षा व अमर्यादित अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ़ कठोर वैधानिक कार्यवाही की मांग किया है।
बताते चलेंकि बहराइच में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक दरगाह सैय्यद सालार मसूद गाजी को आक्रांता कहने का मामला थमा नहीं था कि ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष शौकत अली द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर को लूटेरा बता कर राजनीति में हलचल मचा दिया। एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के बयान से भड़की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जगह जगह पर प्रदर्शन कर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग किया और इसी बीच पीयूष मिश्रा द्वारा शौकत अली शौकत अली को तमांचा मारने पर 51111 रुपए इनाम का एलान किया। एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष को मिल रही सार्वजनिक धमकियों के बाद एआईएमआईएम कार्यकर्ताओ में आक्रोश पैदा हो गया।
एआईएमआईएम प्रदेश सचिव मुराद अली व जिलाध्यक्ष गुलाम दस्तगीर अंसारी के नेतृत्व में जिला महासचिव नबी अहमद व सद्दाम हुसैन सहित मकसूद अंसारी, आतिफ खान, नूर मोहम्मद, अख्तर हुसैन, शीबू शेख, सुहैल रज़ा, आरिफ बेग, अबू शाद, अदना चिश्ती, नूर आलम आदि पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंच कर चार सूत्रीय ज्ञापन दिया और मांग किया कि ओमप्रकाश राजभर, अरविंद राजभर, अरुण राजभर, अमन राजभर द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने व शौकत अली को व्यक्तिगत सुरक्षा देते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमो में पुलिस बल तैनात कराने की मांग किया। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर चल रजे दुष्प्रचार को बंद कराने एवं भविष्य में कोई अप्रिय घटना होने पर धमकी देने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।



