अम्बेडकरनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टांडा नगर इकाई द्वारा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी ने बताया इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के उज्वल भविष्य और राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरणा दायक है।
खेल प्रतियोगिता के बच्चों के स्वास्थ एवं शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए लाभ दायक है। जिला सह प्रमुख डॉ शशि सिंह ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है अपने विभिन्न आयामों के माध्यम छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास करने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती हैं।जिसमे विभाग सह संयोजक विज्ञेश श्रीवास्तव, जिला संयोजक अंकित सिंह, नगर उपाध्यक्ष आलोक मौर्य, डॉ गीता श्रीवास्तव, मंत्री आदित्य मोदनवाल, सहमंत्री मुस्कान, आदर्श, श्रेष्ठ एवं सैकड़ों छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।