WhatsApp Icon

638वें उर्से मखदूम अशरफ का फीता काट कर किया गया भव्य उद्घाटन

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में 836वें वार्षिक उर्स व मेला का भव्य उद्घाटन किया गया।


दरगाह किछौछा के ऐतिहासिक मलंग गेट पर सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य, बसखारी थानाध्यक्ष सन्त कुमार सिंह व इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अजीज अशरफ ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी ने सीओ सिटी श्री देवेंद्र व एसओ श्री संत कुमार का फूल की मालाओं से स्वागत किया तथा मलंगों द्वारा नगाड़ा बजा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
बताते चलेंकि 30 जुलाई को वार्षिक उर्स व मेला का परम्परासुनार भव्य उद्घाटन किया गया। 31 जुलाई को मलंग गुलाम रसूल बाबा के सज्जादानशीन मो.आलम शाह का जुलूस निकलेगा जबकि 01 अगस्त को साहिबे सज्जादा सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ मोइन मियां ख़िरका पोशी की रस्म अदा कर विश्व शांति व कल्याण की दुआएं मांगेंगे। 02 अगस्त को साहिबे सज्जादा सैय्यद हसीन अशरफ का जुलूस पूरी शान व शौकत के साथ किछौछा से आस्ताना दरगाह मखदूम अशरफ पहुंचेगा।
वार्षिक उर्स के 05वें दिन 03 अगस्त को दरगाह मोतवल्ली सज्जादानशीन सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ बसखारी दरगाह लहद खाना पहुंचेंगे जहां से प्राचीक ख़िरका मखहडूम अशरफ को धारण कर आस्ताना पर दुआ मांगेंगे और 04 अगस्त को भी मोतवल्ली सज्जादानशीन सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ द्वारा पुनः ख़िरका पोशी की रस्म अदा की जाएगी।
मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी ने सीओ सिटी देंवेद्र कुमार मौर्य व थानाध्यक्ष बसखारी संत कुमार सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सीओ श्री देवेंद्र ने मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से सैय्यद मेराजुद्दीन अशरफ, मखदूम इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अज़ीज़ अशरफ, इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू, मलंग सज्जादानशीन मो.आलम शाह, सरफ़राज़ खादिम, सैय्यद नफीस अशरफ, सैय्यद सैफ, सैय्यद अकील अशरफ, सैय्यद फहद अशरफ, सैय्यद सेराज अशरफ आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.