अम्बेडकरनगर: तहसील व विकास खंड टांडा के संभावित बाढ़ प्रभावित ग्राम मांझा उल्टाहवा एवं मांझा कला में पशु चिकित्सालय टांडा के उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर शिव चंद यादव पूरी टीम के साथ गांव में पहुंचकर 453 पशुओं को मुंह पका खुर पका का टीकाकरण किया गया एवं कैंप लगाकर 241 पशुओं को नि:शुल्क कृमि नाशक दवा वितरित की गई।
उक्त शिविर में मस्लाउद्दीनखान वेटरनरी फार्मासिस्ट रामदयाल यादव, मोहम्मद आजाद, सर्वजीत सिंगर ,किशन वर्मा, निखिल यादव, राजेश पांडेय, अर्शेआलम आदि ने सहयोग प्रदान किया।उक्त मौके पर गांव के मोहम्मद फैयाज, राम सुंदर, राम सजीवन, मोती वर्मा आदि पशुपालक मौजूद रहे।