अम्बेडकरनगर: विधान सभा टाण्डा क्षेत्र में रविवार को कई प्रतिष्ठानों का भव्य उद्घाटन किया गया। टाण्डा विधायक ने जहां एक प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन किया वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व विधान सभा प्रत्याशी रह चुके कपिल देव वर्मा ने भी दो स्थानों पर फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। टाण्डा नगर व हीरापुर बाजार में मेडिकल शिविर अयोजित किया गया जिसका बड़ी संख्या ने लोगों ने लाभ उठाया।
टाण्डा नगर क्षेत्र के कश्मिरिया पर भैरहवा आई हॉस्पिटल का भव्य उद्घटान कपिलदेव वर्मा व भाजपा विधि विभाग के संयोजक दिवाकर ओझा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें तीन सौ से अधिक मरीजों ने निःशुल्क मेडिकल शिविर का लाभ उठाया। उक्त हॉस्पिटल में डॉक्टर प्रशान्त टिबरेवाल, डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव व डॉक्टर रवि कुमार ने मरीजों की आंखों का परीक्षण किया। दूसरी तरफ टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा ने टाण्डा नगर क्षेत्र में संचालित एचडीएफसी बैंक के निकट एक इलेक्ट्रॉनिक मोटर साइकिल शोरूम का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया जहां उद्योगपति हाजी जावेद अहमद अंसारी, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, सपा टाण्डा नगर अध्यक्ष सैय्यद कसीम अशरफ आदि मौजूद रहे।
टाण्डा अकबरपुर मार्ग पर स्थित बहलोलपुर ओवर ब्रिज के पास लखनऊवी दरबार होटल का भव्य उद्घाटन रविवार की शाम को वरिष्ठ भाजपा नेता कपिलदेव वर्मा ने फीता काटकर किया जहां प्रोपराइटर मो.ज़ैद, एसएम मैरेज़ हाल के मालिक उबैदुरहमान अंसारी आदि मौजूद रहे।

बहरहाल रविवार का पूरा दिन प्रतिष्ठानों के उद्घाटन व मेडिकल शिविरों का नाम रहा जिसका काफी लोगों द्वारा लाभ उठाया गया।