रिपोर्ट: तौफ़ीक़ खान बस्ती
बस्ती: रसोई गैस की कीमतों में हुई बढोत्तरी से नाराज़ विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। आज बस्ती जिले में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर शीला शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने शास्त्री चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए व बढ़े हुए गैस के दामों को तत्काल वापस लेने की मांग की। रसोई गैस के साथ कांग्रेसी महिलाओं ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष डॉ शीला शर्मा ने कहा कि सरकार उज्जवला योजना के जरिये गैस कनेक्शन बांट रही है गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से लोग गैस की रिफिलिंग नहीं करा पा रहे हैं, ऐसे में लोग लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के लिए मजबूर हैं। सरकार गैस के दामों में वृद्धि तत्काल वापस ले जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।