WhatsApp Icon

अंतरराज्यीय धोखेबाज गिरोह का पर्दाफाश-05 गिरफ़्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बस्ती (तौफीक खान) ATM कार्ड बदल कर बैंकों से दूसरों का धन हड़प करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच शातिर धोखेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त कोय है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पत्रकार साथियों को बताया कि एसओजी टीम प्रभारी अवधेश राजा सिंह ने कप्तानगंज थाना प्रभारी सौदागर की मदद से अंतरराज्यीय शातिर धोखेबाज गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तर करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया है। बदमाशों के कब्जे से 09 ATM कार्ड, 02 पैन कार्ड, 04 आधार कार्ड, 01 डीएल, 03 पासबुक, 01 एसबीआई ग्रीन कार्ड, 06 मोबाइल फ़ोन, 01 सोने की चैन, 22 हज़ार 07 सौ 15 रुपए, 01 पेटीएम, 01 अर्टिका कार सहित 01 देश कट्टा व ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार शातिर धोखेबाजों में निर्मल पण्डेय, मनोज कुमार वर्मा, अतुल सरोज, जय राकश तिवारी व संतोष कुमार सरोज शामिल हैं। श्री मीना ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्य प्रदेश के भी कई जनपदों में घूम-घूम कर ATM मशीनों के पास लोगों की मदद के बहाने उनका पासवर्ड जान लेते हैं तथा कार्ड को चालकी से बदल कर दूसरे ATM पर जाकर पूरा रुपया निकाल लेते हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना से SOG टीम व कप्तानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!