WhatsApp Icon

चीन से आया छात्र पूरी तरह स्वास्थ – स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया प्रेस नोट

Sharing Is Caring:

स्वास्थ्य विभाग ने किया दावा कि छात्रा के परीक्षण में कोरोना वायरस का कोई संकेत नहीं

अम्बेडकरनगर: चीन से आए एमबीबीएस के छात्र का स्वास्थ्य टीम ने कोरोना वायरस से सम्बंधित विधिवत परीक्षण कर क्लीन चिट दे दिया है। सूचना न्यूज़ टीम की खबर प्रसारित होने के बाद स्वास्थ विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सूरज पटेल 01 फरवरी को चीन से बैंकाक होते हुए नई दिल्ली आया था तथा उक्त छात्र का प्रथम स्वास्थ परीक्षण डॉक्टर अजीमुद्दीन चिकित्साधिकारी, डब्लूएचओ मॉनीटर विजय श्रीवास्तव, प्रोग्राम मैनेजर मो.इसराइल द्वारा उसके घर पर किया गया था। चिकित्सीय परीक्षण में कोरोना वैरास संबंधित कोई भी लक्षण छात्र सूरज वर्मा में नहीं पाया गया था लेकिन फिर भी सावधानी हेतु मास्क उपलब्ध कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। प्रोग्राम मैनेजर मो.इसराइल ने बताया कि 06 फरवरी को टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर जय प्रकाश (अधीक्षक) एवं डॉक्टर सुल्तान अहमद (इपेडमोलाजिस्ट) का दूसरी बार परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि छात्र संक्रामिक पीरियड को पूरा कर चुका है और वो पूरी तरह से स्वास्थ है।
बहरहाल टाण्डा तहसील क्षेत्र के अवसानपुर गाँव में चीन से वापस आए छात्र के बारे में क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रामिक की चल रही चर्चा पूरी तरह असत्य पाई और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आजारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भी एमबीबीएस का छात्र पूरी तरह स्वास्थ है तथा संक्रामक का कोई खतरा नहीं है।

अन्य खबर

जिला पंचायत चुनाव को लेकर AIMIM ने बिछाई राजनीतिक बिसात, जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, गांव में शोक

ट्रेलर में लगी भीषण आग, सात लग्जरी कारें जलकर खाक

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.