WhatsApp Icon

गैंगरेप पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सपा ने भी कसी कमर

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: जहांगीरगंज थानाक्षेत्र में गत 10 जून को बर्थडे के बहाने एक नाबालिग बालिका के साथ हुए सामूहिक बलात्कार को न्याय दिलाने के लिए अब समाजवादी पार्टी ने भी कमर कस लिया है। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल ने जहां महामाया मेडिकल कालेज में भर्ती पीड़िता से भेंट कर उसे न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया वहीं पुलिस अधीक्षक से भेंट कर पांच सूत्रीय ज्ञापन देते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग किया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम शकल यादव के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा, पूर्व मंत्री जयशंकर पाण्डेय, पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, पूर्व एमएलसी अतहर खान, पूर्व राज्यमंत्री विद्यावती राजभर, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, संगीता कन्नौजिया, विद्या सिंह भारतीय, कसीम अशरफ, डॉक्टर अभिषेक सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी ने पीड़िता को तत्काल 25 लाख रुपया की आर्थिक सहायता दिलाने के साथ गैंगरेप में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया तथा 22 जून को पीड़िता को न्याय दिलाने आलापुर तहसील पहुंची भीड़ पर लाठीचार्ज के बाद दर्ज हुए मुकदमे को तत्काल वापस लेने की मांग किया। समाजवादी पार्टी ने इस अप्रिय घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग किया है।
आपको बताते चलेंकि जहांगीरगंज थानाक्षेत्र में 10 जून को अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई नाबालिग बालिका के साथ गैंगरैप हुआ था जिसमें पुलिस ने एक महिला अष्ट दो लोगों को गोरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि पीड़िता की मानसिक स्थित खराब हो गई जिसका महामाया मेडिकल कालेज में इलाज़ चल रहा है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी के अयोध्या मंडल अध्यक्ष निखिल राव सामने आते हुए 22 जून को आलापुर तहसील ओर आंदोलन किया, जहां पुलिस के साथ पत्थरबाजी व लाठीचार्ज हुई जिसमें एक महिला सिपाही व थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने उक्त मामले में 27 नामजद सहित 200 से 250 लोगों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तथा 17 आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

अन्य खबर

जिला पंचायत चुनाव को लेकर AIMIM ने बिछाई राजनीतिक बिसात, जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, गांव में शोक

ट्रेलर में लगी भीषण आग, सात लग्जरी कारें जलकर खाक

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.