WhatsApp Icon

लॉकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार पर पूर्व सपा मंत्री ने किया बड़ा हमला

Sharing Is Caring:

बलिया (नवल जी) उत्तर प्रदेश बलिया में पूर्व मंत्री नारद राय ने किया वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार और खास तौर पर जिला प्रशासन के रवैए से काफी नाराज़ नजर आए अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में भी जिला प्रशासन के लोगों को पार्टी और झंडे का देखने में परेशान हैं हम समाज वादी लोग विपरीत परिस्थितियों में भी काम करने विश्वास रखते पिछले कई दिनों से हम और हमारे कार्यकर्ता जगह जगह जाकर जरूरत मंदो का भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं । और मैंने अपने आवास के बाहर प्रांगण दूर दूर खड़ा करके भोजन बांटने की व्यवस्था की थी जिसे प्रशासन के लोगों ने रुकवा दिया और कहने लगे आप हमें दे हम बटवादेगे ।
लोग अभी भी इस उम्मीद के साथ मरे आवास पर आ जाते हैं कि यहां भोजन मिलेगा इस में भी जिला प्रशासन के लोगों को एतराज है।
लाक डाउन में वर्तमान सरकार द्वारा आम जनता को दिया जा रहा है फेकू घोषणा ए किये गये|
पूर्व मंत्री नारद राय का कहना तुगलकी फरमान करती है वर्तमान सरकार।
आगे कहा की जबसे लाक डाउन हुआ हैं हमारे द्वारा विगत कई दिनो से अपने बलिया की जनता को खाना उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है।
पूर्व मंत्री ने कहा हालांकि प्रशासन यह काम करने के लिए भी मना कर रही है प्रशासन का कहना है कि आप हमको दे हम आम लोगो तक पहुंचा देंगे।

अन्य खबर

दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सौ से अधिक चालकों की होगी भर्ती

विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया 06 दिसम्बर

टाण्डा तहसील में वकीलों की हड़ताल 22 वें दिन भी जारी, कोर्ट या चैंबर पर जाने से खत्म हो जाएगी सदस्यता या देना पड़ेगा भारी जुर्माना

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.