अम्बेडकरनगर: विकास खण्ड टाण्डा के ग्रा सभा पियारेपुर में ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने ढंग से मानक के विपरीत खड़ंजा बिछवाये जाने के मामले को टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने काफी गंभीरता से लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी को उक्त निर्माण कार्य की जांच कर आख्या मांगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा पियारेपुर के प्रधान विजय बहादुर काफी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और जबरन बिना आवश्यकता वाले स्थानों पर भी खड़ंजा बिछा कर 14वें वित्त के धन की बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। आरोप है कि खड़ंजा निर्माण पीली व घटिया ईंटों द्वारा कराया जा रहा है और ग्रामीणों के मना करने पर दबंगई करते हैं। मौखिक शिकायत को उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने गम्भीरता पूर्वक लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल जांच का आदेश दिया है। आपको बताते चलेंकि ग्राम प्रधान पूर्व में आपराधिक मामले में जेल भी जा चुके हैं तथा आपने रसूख के बल पर ग्रामीणों की आवाज़ को दबाते हुए बिना आवश्यकता वाले स्थानों पर भी घटिया सामग्री से खड़ंजा निर्माण करा रहे हैं।
टाण्डा: जानिए 10 साल तक नागरिकों ने क्यों नहीं जमा कियाथा हाउस टैक्स