WhatsApp Icon

पलक झपकते ही चोरों ने बाहरी व्यापारी के क़ीमती बैग पर हाथ किया साफ़

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: दिनदहाड़े भीड़ भाड़ वाले स्थान से बाहरी व्यापारी के बैग पर शातिर चोरों ने हाथ साफ कर दिया जिसमें नगदी के अलावा कीमती कागजात भी मौजूद था। पीड़ित अब कोतवाली का चक्कर लगाने पर मजबूर है।
मो.ईशा पुत्र मो.असलम निवासी रसूलपुर जनपद फोरोज़बाद ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वो सरकारी बस संख्या UP-50-BT-4232 पर सवार होकर अतरौलिया से फ़ैज़ाबाद जा रहा था और शाम 04 बजे अकबरपुर बस स्टेशन के पास जब बस रुकी तो वो अपनी सीट पर बैग रख कर पानी पीने के लिए नीचे उतर गया लेकिन जब वापस लौटा तो उसका बैग गायब था जिसमें 60 हज़ार नगद, 60 हज़ार का चेक व आधार कार्ड, एटीएम, ड्राइवरी लाइसेंस आदि भी था। पीड़ित चूड़ी व्यापारी बताया जा रहा है। पलक झपकते शातिर चोरों में चूड़ी व्यापारी के बैग पर जहां हाथ साफ कर दिया वहीं व्यापारी की लापरवाही की भो चर्चाए हो रही है।
बहरहाल बैग गायब होने के बाद पीड़ित कोतवाली पुलिस की शरण में जाकर मदद की गोहर लगा रहा है।

अन्य खबर

फर्जी भुगतान के मामले में बीडीओ ने टीम गठित कर जांच का दिए निर्देश

डॉ अनीशा का फ़ूड एंड न्यूट्रिशन डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफ़ेसर पद पर हुआ चयन

एनटीपीसी व अल्ट्राटेक के सहयोग से 35 समूह दीदी को दी गई स्कूटी

error: Content is protected !!