अम्बेडकरनगर: कोविड-19 को पराजय करने के लिए पूरे देश के लागू लॉक डाउन के दौरान शासन प्रशासन, राजनीतिक व सामाजिक संस्थाए लोगों के सहयोग के लिए काम करती नज़र आ रही हैं वहीं अकबरपुर निवासी युवा कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा जनपद में लोगों तक रसद व मास्क आदि पहुंचा कर मदद तो कर ही रहे हैं लेकिन अम्बेडकर नगर का कोई भी निवासी पूरे देश के किसी कोने में अगर फंसा हुआ है तो उस तक आर्थिक मदद पहुंचाने की मुहिम चला रखी है। श्री दीपक अपने संगठन के माध्यम से फंसे लोगों का सहयोग लगातार करा रहे हैं। युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा के सहयोग से अम्बेडकरनगर के लोगों की गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट, दिल्ली, उड़ीसा, बंगाल आदि स्थानों पर मदद पहुंचे जा चुकी है। श्री दीपक द्वारा लॉक डाउन के दौरान 50 से अधिक अम्बेडकरनगर के उन निवासियों तक मदद पहुंचाई गई जो गैर प्रदेश में फंसे हुए थे और उन्हें मदद की जरूरत थी।
आपको बताते चलेंकि दीपक शर्मा ने सोशल मीडिया को बड़ा हथियार बना रखा है इसलिए काफी लोगों ने उनसे सोशल मीडिया के माध्यम से ही संपर्क किया जिन तक तत्काल राहत संगठन के माध्यम से पहुंचा कर दीपक जनपद का नाम रौशन कर रहे हैं।