अम्बेडकरनगर: जनपद में कोरोना हॉटस्पॉट स्थानों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ौतरी से प्रशासनिक अमले में जहां हड़कम्प मचा वहीं आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या एक दर्जन से पार हो गई है।
आलापुर के ब्लाक रामनगर स्थित धनुकारा गाँव के बाद जलालपुर व टाण्डा में कोरोना हॉटस्पॉट तैयार हुआ था लेकिन अब भीटी व अकबरपुर में भी हॉटस्पॉट्स तैयार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मनपुर पोस्ट बरियावन थाना अकबरपुर, सद्दरपुर अकबरपुर, कबीरपुर अकबरपुर, फरीदपुर जलालपुर, परकोलिया बाजार नेवादा भियांव, गौरा कमालपुर जलालपुर, रामपुर कासिमपुर जलालपुर, बदेलिया बेनीपुर कटेहरी, रसूलपुर टाण्डा में कोरोना पास्टिव मरीज मिले हैं जहां प्रशासनिक अमले ने आस पास के क्षेत्रों की घराबन्दी कर मरीजों के संपर्क में आने वालों की भी जांच कर रही है।
आपको बताते चलेंकि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने गत दिनों आदेश पत्र जारी करते हुए लॉक डाउन को आगामी 31 मई तक बढ़ा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा करते हुए आगामी 31 मई तक के लिए लॉक डाउन बढ़ा दिया है।
बहरहाल लॉक डाउन का तीसरा चरण समाप्त होते-होते जनपद के आलापुर, जलालपुर, टाण्डा, भीटी व अकबरपुर में कोरोना हॉटस्पॉट तैयार हो चुका है, जिससे प्रशासन की चिंताएं जहां बढ़ गई है वहीं आम नागरिकों में भय का माहौल नज़र आ रहा है।