WhatsApp Icon

अवैध धन के बदले नकल कराने को लेकर विद्यालय प्रशासन व परीक्षार्थी आमने सामने – पत्रकार पर लगा आरोप बेबुनियाद

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: अवैध धन के बदले नकल कराने के बाद नकल ना होने से आक्रोशित परीक्षार्थियों व विद्यालय प्रबंधक में चल रही तनातनी के बीच स्थानीय पत्रकार पर लगा आरोप बेबुनियाद साबित हुआ जिसकी पुष्टि स्वयं प्रधानचार्य ने स्थानीय थानाध्यक्ष के समक्ष किया।
बोर्ड परीक्षा के दौरान पैसा लेकर नकल कराने के मामले में चर्चा में आये मालती मार्डन इंटर कालेज कटेहरी के परीक्षार्थियों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से मिलकर विद्यालय प्रशासन पर उत्पीड़न करने व परीक्षा की समाप्ति पर मारने पीटने की आशंका जताई। परीक्षार्थियों ने पुलिस अधीक्षक से द्वितीय पाली में परीक्षा केन्द्र के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल लगाये जाने की भी मांग की थी जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस बल लगवाये जाने का आश्वासन दिया था। वहीं दूसरी तरफ प्रबन्धक द्वारा पुलिस अधीक्षक व थाने में दिये गये शिकायती पत्र की सत्यता भी संदिग्ध हो गई। प्रबन्धक ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि तिवारीपुर निवासी पत्रकार अरविन्द मिश्र ने उनके विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका मिश्रा को रास्ते में रोक कर उनसे 25 हजार रूपये की मांग की थी, अन्यथा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। प्रधानाचार्या ने बातचीत में स्पष्ट किया कि उनके साथ इस प्रकार की कोई घटना नही हुई है और न ही किसी ने उनसे कहीं भी रूपये की मांग की थी। प्रधानाचार्या ने थाने पर जाकर भी प्रभारी थानाध्यक्ष शिवदीपक सिंह को इस आशय की जानकारी दे दी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इस परीक्षा केन्द्र के परीक्षार्थियों ने परीक्षा के दौरान नकल कराने के लिए विद्यालय प्रशासन पर पैसा लेने का आरोप लगाया था। नकल न कराने पर परीक्षार्थियों द्वारा जब पैसे की मांग की गई तब उनके साथ मार पीट की गई थी। इन शिकायतों के उपरान्त इस परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक को बदल दिया गया था और प्रबन्धक समेत अन्य के विरूद्ध अहिरौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

अन्य खबर

दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सौ से अधिक चालकों की होगी भर्ती

विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया 06 दिसम्बर

टाण्डा तहसील में वकीलों की हड़ताल 22 वें दिन भी जारी, कोर्ट या चैंबर पर जाने से खत्म हो जाएगी सदस्यता या देना पड़ेगा भारी जुर्माना

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.