अम्बेडकरनगर: इस्लामिक कैलेंडर के सातवें माह रज़ब के प्रथम गुरुवार को परंपरानुसार नौचन्दी जुलूस बरामद हुआ।
विकास खंड टाण्डा के थाना अलीगंज क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शाहबाग रौजा पर शिया समुदाय द्वारा परंपरानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शाह बाग कर्बला पर रौजा इमाम हुसैन सहित रौजा मौला कासिम व मौला अब्बास मौजूद हैं जहां अलम परचम के साथ जुलूस नौचन्दी बरामद हुआ जो रौजा का तवाफ़ (परिक्रमा) कर समाप्त हुआ। उक्त मौके पर दो मजलिसों का आयोजन किया गया जिसकी पहली मजलिस मौलाना सैय्यद रज़ा टाण्डवी व दूसरी मजलिस को मौलाना सैय्यद गुलाम मुर्तुजा ने खिताब किया। उक्त अवसर पर अकीदतमंदों के लिए पानी व चाय आदि का स्टॉल लगाया गया था।आसपास के दर्जनों गाँव से जायरीनों की भीड़ उमड़ी रही जिस्मेम महिलाएं भी शामिल थी। शाहबाग कर्बला में मुख्य रूप से सैय्यद काज़िम रज़ा, सैय्यद रिजवान हुसैन, सैय्यद शमीम अहमद, सैय्यद आलीशान, सैय्यद सईद हसन एडवोकेट, साजिद हुसैन, बबलू आदि मौजूद रहे।
टाण्डा नगर क्षेत्र में प्रत्येक इस्लामिक माह के प्रथम गुरुवार की तरह रज़ब नौचन्दी का जुलूस अलीबाग चौक से अलम परचम के साथ बरामद हुआ जो परंपरागत मार्गों से होते हुए पुनः अलीबाग पर सकुशल समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस सुरक्षा का बजी इंतेज़ाम रहा।