अम्बेडकरनगर: गुरुवार की दोपहर में बहनों के साथ बाजार जा रही युवती का अवैध असलहा के बल पर सफेद ब्रेज़ा कार सवारों द्वारा जबरन अपहरण करने की सूचना से सनसनी फैल गई थी, पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए जहां परिजन की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज किया था वहीं सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सर्विलांस के सहारे युवती को बरामद एवं अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार करने में जुट गई थी। दूसरी तरफ सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर घटना पर आक्रोश जताया। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने युवती को बरामद किया तो अपहरण की कहानी का राज फाश हो गया।
जहांगीरगंज पुलिस की सक्रियता से अपहरण हुई युवती को बरामद किया गया, जिसके बाद पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
पुलिस के अनुसार जहांगीर गंज क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर निवासी हाजी अकबाल की बेटी उम्मुल खैर अपनी बहन व चचेरी बहन के साथ बाजार जा रही थी और इस बीच गनपत पुर के पास ब्रेज़ा कार रुकी तो उम्मुल खैर उसमें जा कर बैठ गई और बहनों से असलहा के बल पर अपहरण की झूठी कहानी बयान कर दिया जबकि उक्त घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी है जिसमें असलहा व अपहरण की कहानी फ़र्ज़ी है बल्कि युवती अपनी मर्जी से ब्रेज़ा कार से फरार हुई थी। कहानी से पर्दा उठने के बाद पुलिस ने राहत की सांस लिया है। युवती को महिला सिपाहियों की अभिरक्षा में थाना पर लाया गया है एवं चर्चा के अनुसार आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। जहांगीरगंज पुलिस विधिक कार्यवाही करने का दावा कर रही है तथा पूरी घटना की विस्तृत जानकारी शाम तक उपलब्ध कराने की बात कही है।




