बलिया (अखिलेश सैनी) युक्रेन व रूस के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच युक्रेन में फंसे रसड़ा नगर के एमबीबीएस के छात्र नासिर हुसैन व खैरूल बशर अंसारी के सोमवार को घर पहुंचने पर जहां परिजनों ने राहत भरी सांस ली वहीं नगर पालिका परिषद रसड़ा के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, प्रमुख समाज सेवी राजेश गुप्ता आदि ने उनके घर पहुंचकर फूल-मालाओ से उनका स्वागत किया।
रसड़ा नगर के वार्ड नम्बर 10 के पश्चिम मुहल्ला निवासी एवं युक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र नासिर हुसैन पुत्र मोहियुद्दीन व खैरूल बशर अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी युक्रेन व रूस के बीच युद्ध के चलते वहां बूरी तरह फंसे हुए थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने के लिए चलाये जा रहे गंगा अभियान के तहत ये दोनों छात्र जब घर पहुंचे तो परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान दोनों छात्रों ने सकुशल स्वदेश वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि युक्रेन में चारों तरफ बमबारी और फायरिंग हो रही थी इस बीच किसी प्रकार भारतीय दुतावास के अधिकारियों से सम्पर्क वे रोमानियां के रास्ते हवाई जहाज द्वारा दिल्ली पहुंचे और वहां से घर वापसी की।
युक्रेन से सकुशल वापस लौटे छात्रों का हुआ स्वागत


