WhatsApp Icon

पूर्व महिला प्रधान की आकस्मिक मृत्यु से शोक की लहर

Sharing Is Caring:


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा ब्लाक के माधोपुर गांव की पूर्व प्रधान एवं पूर्व प्रधान अधिवक्ता व समाजसेवी अरुण कुमार सिंह मुन्ना की माता विमला देवी का बुधवार की सुबह उनके माधोपुर स्थित आवास पर हृदय गति रुक जाने से असामयिक निधन हो गया। वह 62 वर्ष की थी। उनके निधन सम्पूर्ण ग्राम्य क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से मर्माहत क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह, नगरपालिका रसड़ा के कार्यवाहक चैयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी,एमएलसी रविशंकर उर्फ पप्पू सिंह, सपा नेता चन्द्रशेखर सिंह, विजय शंकर यादव, प्रधानसंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, बीजेपी के ठाकुर मंगल सिंह सेंगर,हिन्दू युवा वाहिनी के सत्या सिंह, एसपी के बदरुदुजा उर्फ बबलू अंसारी,विक्रम बहादुर सिंह, संजीव कुमार सिंह सबलू,अवधेश सिंह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह आदि सभी दलों,सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनके आवास पर जाकर या दूरभाष के जरिये अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। बताते चलें कि श्रीमती विमला सिंह प्रधान होने के साथ एक समाज सेविका के रूप में पीड़ित मानवता की सेवा करती रही।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.