WhatsApp Icon

प्रतियोगिताओ के कारण तेज़ी से होता है छात्रो का शारीरिक विकास : अनुराग दुबे

Sharing Is Caring:

मैनपुरी (रिपोर्ट: शकील गुलज़ार) भोगांव। समाजसेवी एंव हाईकोर्ट के बरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग दुवे ने कहा है कि प्रतियोगिताओ मे भाग लेने से छात्रो का मानसिक बिकास तेजी से बढता है बिधालय द्वारा समय समय पर बिधालय मे ऐसी प्रतियोगिताये आयोजित करवानी चाहिये जिससे छात्र देश एंव समाज के बिकास मे भागीदार वन सके। अधिवक्ता अनुराग दुबे शनिवार को नगर के समीपवर्ती ग्राम मायाचन्दपुर मे स्थित आक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल मे आयोजित साइंस प्रोजेक्ट भाषण एंव खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करनेे के उपरान्त उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि छात्र जीवन मे सवसे अधिक जरूरी है कि छात्रो को अच्छी शिक्षा के साथ साथ उनका शारीरिक एंव मानसिंक बिकास भी हो सके इसके लिये ऐसी प्रतियोगिताओ का होना बहुत ही आवश्यक है। बिधालय के निदेशक सौरभ दुवे ने कहा कि जो छात्र प्रतियोगिता मे सफल हुये है बह और आगे बढे जवकि जो छात्र असफल हुये है उन्हे हिम्मत नही हारनी चाहिये और अधिक मेहनत करनी चाहिये जिससे आगामी प्रतियोगिता मे उन्हे सफलता मिल सके। पूर्व मे आयोजित प्रतियोगिता मे साइंस प्रोजेक्ट भाषण प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओ मे छात्र छात्राओ ने भाग लिया। इस मौके पर बिधालय प्रधानाचार्या सोनल दुवे, रिहान, सौरभ राजपूत, राधे मोहन, सौरभ सक्सेना, अनुज सक्सेना, अतुल पाण्डेय, अभय शाक्य आदि मौजूद थे।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.