मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोंगाव। विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मनमानी चलते ग्राम अलीपुर खेड़ा नाका रोड स्थित श्री शोभा दास गढ़ी जाने वाले मार्ग पर विद्युत पोल होने के कारण आवागमन ठप हो गया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में तीव्र रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर विद्युत पोल हटाने की मांग की है।
बताते हैं। अलीपुर खेड़ा नाका रोड पर स्थित श्री शोभा दास गड़ी वाले बाबा तक है 600 सो मीटर रोड मनरेगा द्वारा निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा पहले से ही रास्ते के बीचो-बीच विद्युत पोल जिससे निर्माण कार्य एवं आवागमन बाधित हो रहा है। जब वित्त विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विद्युत पोल हटाने को कहा तो वह आनाकानी करने लगे जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्राम प्रधान संत प्रकाश स्वर्णकार, प्रेमचंद राजपूत, श्री कृष्ण चक ,मुकेश लोधी ,श्यामसुंदर, सर्वेश चक ,अवनीश ,पंकज, सुधीर ,शुगर सिंह लोधी, ब्रह्मपाल, नीरज शाक्य, करण सिंह, विनोद कठेरिया आदि ने जिलाधिकारी से विद्युत पोल हटाने की मांग की है।


