WhatsApp Icon

गोशाला कर्मचारी को बंधक बना कर गोवंश उठा ले जाने वालों की पुलिस से हुई मुठभेड़

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पक्खनपुर स्थित गौशाला से गत दिनों कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा कर्मचारियों को बंधक बनाकर क्रमशः दो-दो गोवंश पिकप से उठाकर ले जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना का मुख्य अभियुक्त दिलशाद पुत्र मोहम्मद निवासी ग्राम मेहियापार थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ को पुलिस मुठभेड़ में कर लिया है तथा गिरफ्तार तथा घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा,दो अदद खोखा तथा एक अदद वाहन बोलेरो पिकप मैक्स भी बरामद कर लिया है।


थानाध्यक्ष थाना जैतपुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के पक्खनपुर स्थित गौशाला मे आज पुनः कुछ व्यक्ति पिकअप से आने वाले है जो पूर्व में घटना कारित किये है, मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष जैतपुर द्वारा तत्काल थाने की द्वितीय मोबाइल को बताये गये स्थान पर पहुँचने के लिए अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष जैतपुर मय पुलिस टीम के सरकारी वाहन से रामगढ़ होते हुए ग्राम लखमीपुर के रास्ते पक्खनपुर गौशाला पहुंचने वाले थे की गौशाला से एक पीकप निकल कर चैनपुर की तरफ जा रही थी शंका होने पर पुलिस टीम द्वारा उस पिकप का पीछा किया गया तो पुलिस वालों को देखकर पीकप और तेज भागने लगी ब्रहमबाबा के पास आगे से द्वितीय मोबाइल व पीछे से मै थानाध्यक्ष मय हमराहियान के मदद से घेर लिया गया । पुलिस का घिराव देखकर पिकप मे बैठे बदमाश भागने लगे। अन्धेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश भाग खड़े हुए तथा एक बदमाश ब्रहम बाबा मंदिर की तरफ भागने लगा जिसका पीछा हम पुलिस वालों द्वारा किया गया आड़ पाकर हम पुलिस वालों को गाली देते हुए जान लेवा हमला किया जिससे हमराही कांस्टेबल बृजेश यादव बाल बाल बचा, तब पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ मे पुलिस की गोली से बदमाश मो. दिलशाद पुत्र मोहम्मद निवासी ग्राम मेहियापार थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के पैर मे गोली लगी जिसको तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भियांव भेजा गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद खोखा .315 बोर तथा एक अदद वाहन बोलेरो पिकप मैक्स UP 50 DT 6221 बरामद किया गया तथा अन्य बदमाश परवेज पुत्र लंगड़ निवासी ग्राम शाहपुर सरैया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़, तबरेज पुत्र लंगड़ निवासी ग्राम शाहपुर सरैया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ व दानिश पुत्र मुनमुन ग्राम मेहियापार थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताते चलेंकि मुख्य अभियुक्त दिलशाद उर्फ करिया उर्फ कोट्टा पूर्व में अपना नाम बदल-बदल कर अपराध करता था

अन्य खबर

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल जीर्णोद्धार में आम जन मानस का सहयोग सराहनीय: सतीश शर्मा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुआ विभन्न कार्यक्रम, जानिए कहां कैसे मनाया गया दिवस

टाण्डा सीओ की अपील पर मुस्लिम समुदाय ने दिखाया बड़ा दिल, होली पर जुमा की नमाज़ का बढ़ाया समय

error: Content is protected !!