WhatsApp Icon

टाण्डा: तो क्या डेढ़ लाख रुपये में बेच दी गई दो बिस्वा बंजर भूमि !

Sharing Is Caring:

कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ स्वजातीय ठेकेदार भी फ़ूड इंस्पेक्टर को पहुंचा रहा है बड़ा लाभ

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडियर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) जल मिशन शक्ति योजन के तहत कार्य कर रही संस्था व सम्बन्धित ठेकेदार शासन की ज़ीरो टोरलेन्स की मंशा पर पानी फेरते नज़र आ रहे हैं और चन्द रुपयों की लालच में प्रशासन की आंखों में भी धूल झोंकते नज़र आते हैं।ताजा मामला टाण्डा तहसील क्षेत्र के सुलेमपुर परसावां गाँव का सामने आया है जहां जल मिशन शक्ति योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण हो रहा है। उक्त निर्माण का कार्य बीटीएल को सौंपा गया है। मुख्य चौराहा के पास स्थित लाली मां मैरेज़ हाल के ठीक पीछे पानी टंकी का निर्माण होना है जो 14 बिस्वा से अधिक भूमि है। कार्यदायी संस्था बीटीएल द्वारा बताया जा रहा है कि 30 मीटर लंबाई व 30 मीटर चौड़ाई में निर्माण कार्य होना है। बीटीएल संस्था के अधिकारी सड़क के किनारे से ही निर्माण कार्य शुरू किया गया और पीछे दो बिस्वा भूमि को छोड़ दिया गया जिसमें कोई मार्ग नहीं है लेकिन उक्त दो बिस्वा भूमि लाली मां मैरेज़ हाल के ठीक पीछे है जिसमें लाली मां मैरेज़ हाल द्वारा गेट भी खोला गया है। उक्त मैरेज़ हाल पड़ोसी जनपद में तैनात फ़ूड इंस्पेक्टर राधेश्याम वर्मा का बताया जा रहा है तथा पानी टंकी निर्माण कराने वाले ठेकेदार अजय वर्मा उर्फ अजय चौधरी हैं। अजय चौधरी द्वारा लाली मां गेस्ट हाउस से सटा कर बाउंड्री वाल निर्माण शुरू किया गया था लेकिन बीटीएल के अधिकारियों द्वारा लाली मां गेस्ट हाउस के मालिक को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लगभग दो बिस्वा भूमि पीछे की तरफ छोड़ने का निर्देश दिया और स्वजातीय ठेकेदार द्वारा भी लाभ पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। चर्चा है कि उक्त दो बिस्वा बंजर भूमि का बीटीएल अधिकारियों द्वारा डेढ़ लाख रुपया में स्वजातिय ठेकेदार के सहयोग से बेच दिया गया है हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रह है लेकिन जिस तरह से दो बिस्व भूमि जल मिशन शक्ति योजना कि बांउड्री वाल व लाली मां मैरेज़ हाल के बीच मे छोड़ी जा रही है उससे स्पष्ट हो रहा है कि मैरेज़ हाल स्वामी को बड़ा लाभ पहुंचाने का प्रयास हो रहा है। स्थानीय लेखपाल रवि किरन का कहना है कि उसने भूमि की पैमाइश नहीं किया था और वो अवकाश पर है और दो चार दिन में देखने की बात कर रहा है। चर्चा है कि उक्त गाँव के स्वजातिय प्रधान पति अमरजीत वर्मा का भी सहयोग लाली मां गेस्ट हाउस के मालिक फ़ूड इंस्पेक्टर राधेश्याम वर्मा को प्राप्त है जिसके कारण प्रधान व प्रधान पति मौन धारण किए हुए हैं।
बहरहाल बंजर की दो बिस्व भूमि को अगर सड़क की तरफ छोड़ा जाता तो भविष्य में उसका बड़ा लाभ मिलता लेकिन लाली माँ गेस्ट हाउस से सटा कर बिना रास्ते की दो बिस्वा बंजर भूमि को छोड़ने की मंशा समझ से परे है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन को भ्रमित कर शासन की ज़ीरो टोरलेन्स की मंशा पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.