लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में अम्बेडकर नगर में सर्वाधिक हुआ मतदान – टांडा विधान सभा ने सर्वाधिक मतदान में मारी बाज़ी
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा मतदाताओं में वितरण किए गए निमंत्रण का असर जनपद में साफ दिखाई पड़ा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के छठवें चरण के दौरान पूरे प्रदेश में जनपद के अव्वल स्थान रहा।
लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधान सभाओं में मतपत्रों को छोड़कर 61.54 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि टांडा विधान सभा में सर्वाधिक मतदान हुआ। टांडा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 64.10 प्रतिशत व गोसाईगंज में सबसे कम 57.88 प्रतिशत मतदान हुआ। अकबरपुर विधान सभा क्षेत्र में 63.44 प्रतिशत, कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में 61.17 प्रतिशत व जलालपुर विधान सभा क्षेत्र में 61.75 प्रतिशत मतदान हुआ। टांडा के पैकोलिया में 81 प्रतिशत मतदान हुआ हालांकि टांडा नगर के सकरावल में स्थित खदियावा स्कूल में अपेक्षा से कम 65 प्रतिशत ही मतदान हुआ।बताते चलेंकि डीएम अविनाश सिंह द्वारा शादी विवाह की तरह मतदाता निमंत्रण पत्र वितरण कराया गया था जिसमें सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ सदानन्द गुप्ता सहित सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानून-गो, लेखपाल के अलावा नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया।
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मतदाता जागरूकता रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अथक प्रयास के कारण भीषण गर्मी में भी मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया। मतदान के दौरान पुलिस कप्तान, दोनों एडिशनल एसपी, सभी सर्किल के सीओ सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों के कार्यों की जमकर सरहाना किया गया।
स्थानीय पुलिस के अलावा बाहर से आई फोर्स ने भी मतदाताओं का सहयोग किया तथा मित्रवत कार्यशैली के कारण बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी रही और मतदान प्रतिशत पूरे प्रदेश के मुकाबले जनपद में अव्वल रहा। टांडा विधान सभा का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक होने पर उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता व एसडीएम न्यायिक शशि शेखर सहित टांडा तहसील प्रशासन को लगातार बधाइयां मिल रही है।